लालकुर्ती बाजार में हाईकोर्ट के आदेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, ठेकेदार तोता और लालू ने लगवाई अवैध पैठ


       

मेरठ–लालकुर्ती बाजार अतिक्रमण से पट चुका है जहां पर पैदल चलना भी आम जनमानस के लिए दुर्भर है। यहां पर ठेकेदार लालू और तोता की शह पर सैकड़ो की संख्या में ठेले और रेहड़ी वाले अपना कारोबार जमा चुके हैं जिस कारण बाजार में पैदल निकलना भी काफी मुश्किल हो जाता है आए दिन बाजार में ठेलो की वजह से जाम लगा रहता है । हाईकोर्ट की खुलेआम धज्जियां उड़ाते यह दोनों ठेकेदार शायद पुलिस को भी मुंह चढ़ा रहे हैं क्योंकि छावनी परिषद और थाना पुलिस की भी मिलीभगत के चलते यहां पर अवैध पैठ का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

बता दे हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए थे कि कहीं भी काली सड़क पर कोई भी अवैध पैठ या रास्ता रोक कर कारोबार नहीं किया जाएगा लेकिन मेरठ में हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां थाना पुलिस और छावनी परिषद भी खुलकर उड़वा रहे हैं। यहां के रहने वाले ठेकेदार लालू और तोता ने लालकुर्ती बाजार में अवैध पैठ का कारोबार जोरों शोरों पर चलवा रखा है। सूत्रों के मुताबिक यहां पर दोनों ठेकेदारों द्वारा 4 हजार रुपए प्रत्येक ठेला लगाने वाले से वसूले जाते हैं जिसकी बंदरबाट थाना पुलिस,छावनी परिषद और यहां तक की यातायात पुलिस के बीच भी होती है। 

थाना पुलिस भी इन ठेकेदारों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करती और लालकुर्ती बाजार में आए दिन क्राइम का ग्राफ भी बढ़ रहा है लोगों के पर्स और मोबाइल भी लालकुर्ती बाजार में आराम से चोरी हो जाते हैं क्योंकि यहां पर चोर और जेबकतरे भी इस भीड़ में घूमते नजर आते हैं जो लोगों की जेबो पर हाथ साफ कर देते हैं । थाना पुलिस भी इस ओर से आंखें मूंदे बैठी है जबकि ठेकेदार तोता और लालू मोटा मुनाफा कमा कर बाजार में धड़ल्ले से अतिक्रमण करा चुके हैं। 

सूत्रों से जानकारी पर पता चला कि जब तक ठेकेदारों को पैसा नहीं दिया जाता तब तक लालकुर्ती बाजार में कोई भी ठेला नहीं लग सकता। कुछ दिन पूर्व बाजार के व्यापारियों ने एकत्रित होकर थाना अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा था जिसमें उन्होंने लाल कुर्ती बाजार से अतिक्रमण हटाने की बात कही थी तो वही छावनी परिषद भी लगातार अतिक्रमण हटाने का दावा करता है जिसके लिए अभी बाजार में मुनादी भी की गई थी कि अतिक्रमण करने पर जुर्माना वसूला जाएगा लेकिन सुविधा शुल्क मिलने पर पुलिस और छावनी परिषद के लोग इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते और व्यापारी आए दिन बढ़ते क्राइम से परेशान है जबकि ठेकेदार तोता और लालू का उगाही वाला कारोबार बखूबी बड़े जोरों शोरों से चल रहा है।

रिपोर्ट–मनीष पाराशर 

Popular posts from this blog

नहाती महिला का अश्लील वीडियो बनाया, बेटे की हत्या की धमकी देकर रौंदी अस्मत

उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ ने एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया आयोजित