धूमधाम से निकाली गई बजरंगबली की 15वीं शोभायात्रा

 

संवाददाता–फेमस इण्डिया 

मेरठ हर वर्ष की बात इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में बजरंगबली की विशाल एवं भव्य 15वीं शोभायात्रा का आयोजन कोतवाली थाना क्षेत्र के बीरू कुआं जय जय सीताराम मंदिर से किया गया । शोभायात्रा में अनेकों झांकी और बाहर के बैंड और ताशे भी शामिल किए गए।

15 वर्षों से शोभायात्रा का स्वरूप लगातार बढ़ता गया श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की ओर से यह शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। शोभायात्रा में हिमांशु गोयल ने बजरंगबली का पूजन किया समाजसेवी जितेंद्र मणि मुख्य तिलक करता के रूप में शामिल हुए। शोभायात्रा में पहुंचे मुख्य अतिथि सुरेश गोयल,पियूष शास्त्र, हरिकांत अहलूवालिया, कमल दत्त शर्मा,दीपक शर्मा, अंकुर शर्मा ने शोभायात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया। 20 झांकी,बैंड और ताशे आदि शोभायात्रा में शामिल रहे 

शोभा यात्रा में प्रधान आशीष कंसल,महामंत्री सौरभ कौशिक, कोषाध्यक्ष अरनव शर्मा,उप प्रधान अमित कौशिक,शिवम स्वामी,उमंग सिंघल,बंटी ठाकुर, शिवा कौशिक,प्रतीक जिंदल, अनमोल सिंघल एवं मीडिया प्रभारी मनीष का योगदान रहा।

शोभायात्रा बीरू कुआं सीताराम मंदिर से प्रारंभ होकर मोनी आटा चक्की,सब्जी बाजार, खत्रीयों का चौक,जातिवाड़ा नवीन बाजार,बुढ़ाना गेट,सुभाष बाजार, पुरानी तहसील,गुजरी बाजार, बजाजा,सराफा बाजार, वैली बाजार,लाल का बाजार, शीश महल,बाबा खाकी आदि स्थानों पर भ्रमण कर देर रात वापस सीताराम मंदिर पर समाप्त हुई।

Popular posts from this blog

नहाती महिला का अश्लील वीडियो बनाया, बेटे की हत्या की धमकी देकर रौंदी अस्मत

लालकुर्ती बाजार में हाईकोर्ट के आदेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, ठेकेदार तोता और लालू ने लगवाई अवैध पैठ

उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ ने एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया आयोजित